अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट

गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
झंगहा थाना क्षेत्र के जद्दूपुर गांव में रविवार को हुए दोहरे हत्या काण्ड के मुख्य आरोपित गुलशन और विकास को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद अभियुक्त अमरनाथ, पवन, सुनील, विकास, शैलेश,सूरज, नाथू की पत्नी, अमरनाथ की पत्नी और कुंभकरन की पत्नी की तलाश में एसओजी सहित पुलिस की पांच टीमें देवरिया, कुशीनगर, बड़हलगंज सहित इनके रिस्तेदारियों में छापेमारी कर रही हैं। मनबढ़ ने जिस बंदूक से चार गोलियां चला कर हत्या की है वह दो नाली बंदूक अभियुक्त गुलशन के पिता नाथू के नाम से रजिस्टर्ड है।
एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि फरार चल रहे अभियुक्त बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। जद्दूपुर गांव में साहनी परिवार के सभी लोग घरों में ताला बंद कर फरार हैं।गांव में सुरक्षा के लिए पी ए सी तैनात कर दी गई है।गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।