✍️जनपद बदायूॅ प्रभारी- विवेक गुप्ता की रिपोर्ट/*

🟥सरकार के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा यातायात माँह अभियान के अन्तर्गत कछला पुलिस द्वारा कछला घाट की पुलिस चैक पोस्ट पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है

इस चेकिंग अभियान में वाहन के संबंधित
दस्तावेज, डा्इविंग लाइसेंस, बीमा, प्रदूषण, हेलमेट को लेकर कछला चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ सघनता के साथ चेकिंग की गई,
जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दर्जनों दोपहिया वाहन चालकों के चालान काटने की प्रक्रिया अमल में लाई गई
साथ ही कछला पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए भी निरंतर प्रेरित किया जा रहा है

 

 

 

कछला पुलिस चौकी के तेजतर्रार कांस्टेबल सौरभ कुमार अपने अन्य कांस्टेबलों के साथ अधिकांश दोपहिया वाहन चालकों को चेकिंग अभियान के साथ कुछ आवश्यक टिप्स देते हुए नजर आए,
जीवन एक अनमोल रत्न है वाहन को कभी नशा की हालत में न चलाऐ, वाहन को इधर- उधर मोड़ने से पहले भलीभाँति तरीके से देख लें,
भीड़- भाड़ वाली जगहों पर वाहन को धीमी गति के साथ चलाऐं,
कभी भी मोड़ पर ओवरटेक करने की कोशिश न करें,
वाहन को यातायात नियमों का पालन करते हुए चलाए,
एक सच्ची कहावत है कि दुर्घटना से देर भली!