🟥लालगंज , आजमगढ

देश में महंगाई और साम्प्रदायिकता चरम सीमा पर है। महंगाई अपने चरम पर है जो पेट्रोल डीजल हम दूसरे देशों को निर्यात करते हैं वहां पेट्रोल डीजल हमारे देश से कम दाम पर मिलते हैं जहां हमारे देश में तकरीबन सौ रुपए प्रति लीटर पेट्रोल मिलता है वहीं जिन देशों को हम निर्यात करते हैं वहां 60से 65रुपए प्रति लीटर पेट्रोल मिलता है। गैस आज घर पहुंचा कर 1200रुपए में मिलती है वही गैस पिछली गैर भाजपा सरकार में तीन सौ से चार सौ रुपए मिलती थी थी तो यही भाजपा के लोग विरोध करते थे। जनता से झूट बोल, बोल कर सत्ता में आई भाजपा से आम नागरिक त्राहि त्राहि कर रहा है।
विवेक यादव ने आज अपने लालगंज आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए आगे कहा कि देश में नफरत का बीज बोया जा रहा है जो देश के हर नागरिक के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। भाजपा के लोगों को चाहिए कि वोह देश की उन्नति की बात करें न की हिन्दू, मुस्लिम कर के देश को बांटने का कार्य कर रही है। मन्दिर, मस्जिद की राजनीति से देश का हित नहीं होने वाला, देश आपसी सहयोग भाई चारे से ही चलेगा।
✍️संवाददाता अब्दुर्रहीम शेख़