कर्पूरी जयंती को लेकर सपा अध्यक्ष ने किया दौरा

✍️डॉ शशि कांत सुमन

🛑मुंगेर। यह देश संविधान से चलेगा मठ और मठाधीशों से नहीं इसलिए आज संविधान बचाने की आवश्यकता है,लेकिन दुर्भाग्य है इस देश का कि संविधान लागू होने के 75 साल बाद भी दलित अपने गांव के रास्ते के लिए संघर्ष कर रहा है।

किसान फसलों के मुआवजे के लिए भटक रहा है। भूमिहीन वासगीत पर्चा के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने कर्पूरी जयंती पर आयोजित

कार्यक्रम की सफलता के लिए क्षेत्र के दौरे के उपरांत कहीं। श्री यादव ने इस दौरान क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति से मुलाकात करते हुए कहा कि आज देश दोराहे पर खड़ा है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोग आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है लेकिन कर्पूरी के नाम पर राजनीति चमकाने वाले लोग उनके नीतियों उनके आदर्शों को दरकिनार कर बस चेहरा चमकाने में जुटे हैं।

हम समाजवादी लोग ऐसे फिरकापरस्तो मौकापरस्तो को करारा जवाब देंगे ।
मौके पर जमालपुर नगर के मीडिया प्रभारी कुमार प्रभाकर महासचिव सह वार्ड आयुक्त रूपेश कुमार छोटू सचिव सत्यजीत पासवान वीरेंद्र दास आदि उपस्थित थे।