🔴देवरिया,
26 नवम्बर 2023 को 7 दिवसीय मल्टीलेयर प्राकृतिक जैविक कृषि कार्यशाला सम्पन्न ।
20 नवम्बर से शुरू हुएकार्यशाला में ,7 दिनों में किसानों ने बेहतर आय और आत्मनिर्भर कृषि के मॉडल को बारीकी से समझा।

इस कार्यशाला में उतरप्रदेश, पंजाब, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, मध्यप्रदेश, छत्तीशगढ़, उड़ीसा पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्यप्रदेश , तेलंगाना और बिहार राज्य के किसान भाई बहन शामिल हुए ।

कार्यशाला में आकाश चौरसिया सागर मध्यप्रदेश से किसानों ने मल्टीलेयर कृषि प्रणाली का मॉडल बनाने से लेकर फसल लगाने तक का व्योहारिक प्रशिक्षन प्राप्त किया, साथ ही किसानों ने कृषि उत्पादन के उत्पाद जैसे सब्ज़ियो का डीहाइड्रेसन, गुड के अनेक उत्पाद, आवला से मुरब्बा, अचार और गुड का कैंडी बनाना आदि भी सीखा।

किसानों ने अपने उत्पाद को बाज़ार में बेचने के तरीक़े भी जाने !
कार्यशाला में उपस्थित किसान भाई बहनों ने भारत को विषमुक्त बनाने का संकल्प लिया !

🟥रिपोर्ट मृत्युंजय गुप्त विशारद