*केक काटकर मनाई गई अंबेडकर जयंती*

✍️विनय कुमार गुप्ता

🟠रुद्रपुर देवरिया। रुद्रपुर के टेढ़ा स्थान वार्ड में शुक्रवार को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूम धाम के साथ मनाई गई। अम्बेडकर चौराहा पर बाबा साहब की प्रतिमा पर विभिन्न दलों के लोगों ने माल्यार्पण किया। वही बहुजन समाज पार्टी द्वारा आयोजित समारोह में बाबा साहब की जयंती पर केक काटे गए और बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर सेक्टर प्रभारी रामदास कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलकर ही देश को मजबूत और सशक्त बना सकते है।
समारोह को संबोधित करते हुए बसपा नेत्री और नगर पंचायत की भावी प्रत्याशी के रूप में व्यापक जनसंपर्क अभियान में जुटी श्रीमती विनीता त्रिपाठी ने कहा कि बाबा साहब एक सच्चे राष्ट्र निर्माता थे जिन्होंने देश के शोषित, वंचित, और दलित समाज की लड़ाई लड़ कर उन्हें देश की मुख्यधारा में शामिल करने का कार्य किया है। बाबा साहब के बनाए हुए संविधान से देश एक सशक्त और मजबूत राष्ट्र के रूप में पूरे विश्व में पहचान बनाई है। बाबा साहब के पद चिन्हों पर पर चलकर बहन मायावती जी ने सबको न्याय देने का कार्य किया है। उन्होंने अपनी सरकार में हमेशा शोषित वंचित और दलित समाज के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों को न्याय दिलाने का कार्य किया है। कार्यक्रम को समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी, उपेंद्र मास्टर, बसपा अध्यक्ष नंदू कुमार ने भी संबोधित किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में बसपा समर्थक उपस्थित रहे।