🔴विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट*

*देवरिया जनपद के नवागत
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह अवैध अतिक्रमण को लेकर सख्त दिखाई दे रहे हैं/ बुधवार को उनके निर्देश प्रशासन ने सदर तहसील के सुंदरपुर ग्राम पंचायत में पोखरे/तालाब की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटा दिया। अतिक्रमण हटाने के उपरांत शीघ्र ही पोखरे का पुनरोद्धार किया जाएगा।

सुंदरपुर गाँव में सार्वजनिक पोखरे की भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत जिलाधिकारी के संज्ञान में आई थी, जिस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। तहसीलदार सदर आनंद नायक के नेतृत्व में राजस्व विभाग का दल पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचा जिसे पोखरे की भूमि पर झोपड़ी, शौचालय, नाद-खूंटा जैसे अस्थायी प्रकृति के अवैध निर्माण दिखाई दिए। समस्त अवैध निर्माणों को बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्त करा दिया गया।

जिलाधिकारी ने बीडीओ को उक्त पोखरे का पुनरोद्धार मनरेगा के माध्यम से कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जनपद में शासन की मंशानुरूप भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जाये गए भूमि को खाली कराने का अभियान जारी रहेगा।