🟥मृत्युंजय विशारद की रिपोर्ट

🔴देवरिया की सात विधानसभा सीटों की नामांकन प्रक्रिया चार फरवरी से 11 फरवरी तक चलेगी।
जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने पत्रकारों को बताया कि प्रत्याशियों का नामांकन चार फरवरी से 11 फरवरी तक पूर्वाहन 11 बजे से तीन बजे तक विधान सभा वार नियत कक्षो में होगा
उन्होंने बताया कि नामनिर्देशन पत्र प्ररूप -2ख में प्रस्तुत किया जायेगा।
नामांकन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिये तीन क्षेत्राधिकारी,10 निरीक्षक,40 उपनिरीक्षक,50 मुख्य आरक्षी,180 पुरूष और महिला आरक्षी,एक कम्पनी पीएससी और 15 यातायात पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई जायेगी।सुरक्षा को देखते हुए नामांकन स्थल पर मजबूत बैरिकेटिंग की जायेगी ताकि अनावश्यक व्यक्ति परिसर में प्रवेश नहीं कर सके।
डी आई जी डॉ श्रीपति मिश्रा ने बताया कि चुनाव निर्बिघ्न सम्पन्न कराने हेतु 93 कम्पनी पैरा मिलिट्री के साथ 11 जिलों से आये लगभग बीस हजार पुलिस कर्मी लगाए जाएंगे।
जनपद में पचीस हजार से ज्यादा लोगो को पाबंद किया गया है।139 लोगो को चुनाव में खलल डालने वाले के रूप में चिन्हित किया गया है।उनके विरुद्ध सम्यक कार्यवाई की जा रही है।
देवरिया में अबतक 17 लोगो के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाई की गई है।
26 चेकपोस्ट सी सी कैमरा से लैस बनाये जा रहे हैं।
127 से अधिक विद्यालयों में फोर्स रखा जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर चुनाव आयोग मतदान कर्मियों को आयुष किट प्रदान कर रहा है।
आयोग की मंशा के अनुरूप मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु दिब्यानगो व उम्रदराज लोगो के साथ जनपद के मतदान कर्मियों के मतदान जी विशेष ब्यवस्था की गई है।
सी विजिल ऐप के जरिये आचार संहिता उलंघन की सूचना फोटो, वीडियो के साथ भी दिया जा सकेगा, जिसका सज्ञान लिया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में अपर जिलाधिकारी, सी डी ओ अपर पुलिस अधिक्षक उपस्थित रहे।