🟥विनय कुमार गुप्ता

🟪रुद्रपुर देवरिया। रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा फतेहपुर के लेड़हा टोले पर सोमवार को हुई एक ही परिवार के पांच लोगों सहित 6 लोगो की निर्मम हत्या में शुक्रवार को नया मोड़ सामने आया है। सत्यप्रकाश दुबे परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में नामजद चार अभियुको

 

 

पर आज सांयकाल तहसीलदार कोर्ट से (67) ए के तहत बेदखली का नोटिस जारी हुआ, लेकिन मौके पर मौजूद परिजनो नोटिस लेने से इनकार कर दी, जिसके बाद प्रसासन ने नोटिस को दरवाजे पर चस्पा करा दिया। नोटिस का शनिवार सुबह दस बजे तहसील कार्यालय पहुचकर जबाब देने होंगे। बताया जाता है कि गुरुवार को तहसीलदार कोर्ट से हत्या में अभियुक्त प्रेम चंद यादव के परिजन रामभुवन ,रामअवघ द्वारा अवैध रूप से नवीन परती व खलियान व मानस इंटर कालेज की भूमधरी जमीन पर तथा गोरखनाथ, परमहस पर खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर पैमाइश के दौरान सरकारी भूमि पर कब्जा मिलने पर तहसीलदार कोर्ट द्वारा धारा 67 के तहत नोटिस जारी हुआ हैं। आज 67 ए के तहत कानूनी कार्रवाई नोटिस को तमिल कराने के बाद सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़ा हटाए जाने का रास्ता साफ हो गया है और प्रशासन कानून के तहत बुलडोजर की कार्रवाई करेगी। बताते चले की छह लोगों के निर्मम हत्याकांड से देवरिया जनपद ही नहीं लखनऊ का सियासी गलियारा भी हिल गया। घटना के 72 घंटे बाद ही मुख्यमंत्री योगी ने 15 अधिकारियों को सस्पेंड करते हुए कई पूर्व अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया, जिसके बाद से ही सरकार के इरादे स्पष्ट हो गए थे।