मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

संकल्प से सिद्धि फॉर्मूला पर कार्य करेगी मथुरा रिफाइनरी : गोगोई

🔴मथुरा– मथुरा रिफाइनरी के नए कार्यकारी निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख का पदभार देबजीत गोगोई ने 1 अगस्त को ग्रहण कर लिया है। वहीं 31 जुलाई 2022 को आशिस कुमार माइति की रिटायरमेंट के पश्चात श्री गोगोई ने यह पदभार संभाला है। डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के जोरहाट इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक देबजीत गोगोई ने मई 1989 में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कार्यभार ग्रहण किया था। तीन दशकों से अधिक के अनुभव के साथ एक ऊर्जावान व्यक्तित्व के धनी श्री गोगोई ने बोंगाईगांव रिफाइनरी में मशीनरी विनिर्देश, खरीदी , निर्माण एवं रखरखाव और रिफाइनरी संचालन आदि विभिन्न कार्यक्षेत्रों मे कार्य किया है, इनके पास परियोजना प्रबंधन का विशद अनुभव है और श्री गोगोई ने बोंगाईगांव रिफाइनरी में एम.एस. मैक्सिमाइजेशन और आईओसीएल की प्रमुख इंडमैक्स परियोजना जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को भी संभाला है। दिनाँक 1 अगस्त 2022 को मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण करने से पहले श्री गोगोई ने डेढ़ साल तक मथुरा रिफाइनरी में ही मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (तकनीकी व तकनीकी सेवाएं) और कार्यकारी निदेशक (तकनीकी) के रूप में अपनी समर्पित सेवाएं दीं हैं। मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक (तकनीकी) के रूप में श्री गोगोई ने मथुरा रिफाइनरी के बॉटम लाइन में सुधार के लिए कठोर लागत कटौती की पहल की है। श्री गोगोई एक ऊर्जावान व्यक्तित्व, जन-हितैषी प्रथाओं के प्रति अभिनव दृष्टिकोण रखने वाले व्यक्ति हैं तथा हमेशा अपनी टीम के मनोबल को प्रोत्साहित करते हैं। वे शॉप-फ्लोर इंटरैक्शन में शामिल होने के साथ-साथ अपने सामने पेश किए गए मुद्दों के व्यवहार्य समाधान भी देते हैं । श्री गोगोई सभी हितधारकों के साथ ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण बनाए रखने में विश्वास रखते हैं।