✍️सत्येंद्र यादव

🟥मथुरा – मथुरा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात ए सी एम ओ डॉक्टर देवेंद्र अग्रवाल की पुत्री दृष्टि ने नीट परीक्षा मैं सफलता प्राप्त करके अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। विकास खंड के गांव अहूरी निवासी महेंद्र प्रताप सिंह के नीट परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर लोगों ने किया स्वागत किया। जिला पंचायत के वार्ड संख्या 16 के सदस्य एडवोकेट सोहन पाल सिंह के सुपुत्र महेंद्र प्रताप सिंह ने 633 अंक प्राप्त कर नीट की परीक्षा पास की है । फिलहाल वह राधापुरम एस्टेट में रहते हैं । महेंद्र प्रताप ने बताया कि उनकी सफलता में पिता सोहन पाल सिंह एवं माता त्रिवेणी देवी के साथ-साथ शिक्षकों का योगदान है। उनके जीवन का मकसद है कि वे गरीबों, बीमारों और असहायों की मदद कर सकें। दूसरों के लिए वे एक सच्चे सेवक साबित हो। बाकी जीविका चलाने के लिए उनके माता पिता ने पूरे संसाधन जुटाए हैं।
श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर मथुरा के छात्र और रोहताश कुमार एवं अंजू कुमारी के पुत्र रुकमणी बिहार निवासी यशवर्धन नीट की परीक्षा सफलता प्राप्त कर अपने माता-पिता और शिक्षकों का नाम रोशन किया है।