क्ज्निक सहायक बने शैलेन्द्र सिंह को किया गया सम्मानित

🔴पनियरा महाराजगंज

दृढ़ संकल्प व कठिन मेहनत ही सफलता की कुंजी है। इसके ज्वलंत उदाहरण पनियरा इंटर कालेज (मन्नान खाँ विद्यालय) के वर्ष 2006 के छात्र रहे आज आप के बीच में न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन आफ इण्डिया लिमिटेड तरापुर महाराष्ट्र के मौजूद हैं। ये आपके लिए हैं। ये बाते शुक्रवार को नगर पंचायत के पनियरा इंटर कालेज (मन्नान खाँ विद्यालय ) के छात्र रहे शैलेन्द्र सिंह के वैज्ञानिक बनने पर आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख पनियरा वेद प्रकाश शुक्ल ने सम्बोधित करते हुए कही।
श्री शुक्ल ने कहा कि वैज्ञानिक सहायक बनकर शैलेन्द्र सिंह ने जनपद के साथ पनियरा ब्लाक व इस विद्यालय का नाम रौशन किया है। इन पर विद्यालय परिवार व पनियरा क्षेत्र व जनपद को नाज है। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले वैज्ञानिक सहायक शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि मेरी सफलता के पीछे विद्यालय के गुरूजनों का पूरा श्रेय है। उन्होंने उपस्थित छात्र/छात्राओं से सफलता का टिप्स बताते हुए कहा कि कठिन मेहन, दृढ़ इच्छा शक्ति व गुरूजनों का सम्मान करने वाले अपने लक्ष्य को एक न एक दिन अवश्य पायेंगे। इस मौके पर वैज्ञानिक सहयाक बने शैलेन्द्र सिंह के पिता विरेन्द्र सिंह, भाजा जिला महामंत्री राजेश उर्फ बबलू यादव, ग्राम प्रधान डीएन गुप्ता, राजू सिंह, विद्यालय के प्रबंधक आफाक आलम उर्फ सैफ खॉ, विद्यालय के प्रधानाचार्य आफताब आलम खाँ, औसाफ आलम उर्फ सोनू, जयनाथ प्रजापति, रामनरायण सिंह, मो. सैफ, शिव नरायन वर्मा, राम सुनील गुणा दिन हमरा कौशर जहाँ, हीरालाल साहनी, अमित भारती, महेन्द्र सिंह, अब्दुल्लाह, अरूण पटेल, रोहित सिंह, राजेश भारती, उपदेश चौरसिया व सोहन सहित विद्यालय के अधिसंख्य शिक्षक, कर्मचारी व छात्र/छात्राएं मौजूद रहे ।