🛑रिपोर्ट नरेश सैनी

 बृज मोहन गुप्ता ने देर रात अपना रक्तदान कर बचाई जान

🟥मथुरा । देवजीत शर्मा उम्र 58 निवासी ग्राम सुसायत पोस्ट सासनी जिला हाथरस की 12 सितम्बर को अचानक डेंगू हो गयी, जिनकी तबीयत अत्यंत खराब होने पर हाथरस के डॉक्टर उन्हें आगरा के लिए रेफर कर दिया, परिजनों ने आगरा के पुष्पांजलि में अचानक भर्ती करवाया गया । डॉक्टर ने जांच करके परिजनों को बताया मरीज को दो यूनिट ओ नेगेटिव ( O – ) अर्जेंट में चढ़ाया जाएगा क्योंकि मरीज की प्लेटलेट बहुत कम है इस लिए मरीज की जान बचाने के लिए दो यूनिट तुरंत उपलब्ध करवाइए । पूरे परिवार के साथ सभी सगे संबंधियों ने अपने रक्त का टेस्ट करवाया लेकिन एक व्यक्ति का ओ नेगेटिव ( O – ) रक्त मिला लेकिन व्यक्ति को दो यूनिट की जरूरत थी पूरे परिवार ने मिलकर सभी आगरा की ब्लड बैंकों में चक्कर लगाने के बाद पूरे आगरा में कहीं भी ओ नेगेटिव ब्लड नहीं मिला तो उन्होंने अपने रिश्तेदार मथुरा में रहने वाले राजीव कुमार शर्मा को फोन करके अपनी समस्या को बताया मथुरा में भी किसी ब्लड बैंक में ओ नेगेटिव ब्लड नहीं मिला तब जाकर बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित से रात को मोबाइल पर संपर्क किया गया उन्होंने 2 घंटे की मसरख्त के बाद समिति के सदस्य बृजमोहन गुप्ता निवासी चन्दा ग्रीन्स वेलफेयर सोसाइटी मथुरा का ओ नेगेटिव ( O – ) ब्लड का मिलान हुआ । मरीज की स्थिति को देखते हुए संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित के अनुरोध पर देर रात में लाइफ केयर ब्लड बैंक मथुरा में पहुंचकर बृजमोहन गुप्ता ने ब्लड बैंक के निर्देशक बृजेश शर्मा के निर्देशन में अपना रक्त दिया जिसको रात के समय में गाड़ी के द्वारा मरीज की जान बचाने के लिए आगरा भिजवाया गया । संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया इस बार भी डेंगू कल में रक्त की अत्यंत जरूरत पड़ रही है डेंगू के मरीज दिनों दिन बढ़ रहे हैं जिससे ब्लड बैंक में रक्त की कमी चल रही है इसको देखते हुए समिति दिनांक 17 सितम्बर को लाइफ केयर ब्लड बैंक मथुरा में रक्तदान शिविर लगाएगी ।