मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔴मथुरा सौख– जनपद मथुरा के तहसील गोवर्धन अंतर्गत आने वाले देहात में पानी की भारी किल्लत देखने को मिल रही है जहाँ अब पोखर के जहरीले गंदे पानी के पीने से गाय व राष्ट्रीय पक्षी मोर अपनी जान गवां रहे हैं आजकल तपती हुई धूप और भयंकर गर्मी में जहाँ आम जनमानस बुरी तरह है प्रभावित है तो वही इस गर्मी में जगह जगह पानी की भी किल्लत है देहात में दूर दराज से पीने के लिए पानी लाना पड़ रहा तो वही पशु पक्षियों को भी पीने के पानी न होने की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ रही है । ऐसा ही देखने को मिला गोवर्धन के गांव नगला आशा में जहां पीने का साफ पानी न मिलने से गाय व राष्ट्रीय पक्षी मोर अपनी जान गंवा चुके हैं । गांव के ही रहने वाले ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में पानी की किल्लत है हाल ही में पोखर का गंदा व जहरीला पानी पीकर दो दिन में एक गाय व चार मोरों ने अपनी जान गंवा दी है। मोरों की मौत की जानकारी मिलने के पश्चात वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और मोरों की मौत के कारण का पता लगाने के लिए मृतक मोर को पोस्टमार्टम के लिए वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई वहीं ग्रामीणों की शासन प्रशासन से मांग है कि ग्रामीणों के लिए पीने के पानी की आवारा पशुओं के लिए व पक्षियों के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था शासन द्वारा कराई जाए जिससे गाय व राष्ट्रीय पक्षियों को बचाया जा सके।