✍️विनय कुमार गुप्ता।

🟥रुद्रपुर देवरिया।
पीएन सिंह, आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश ने बताया कि जिलाधिकारी देवरिया की संस्तुति पर अभयराज, तहसीलदार रूद्रपुर के विरूद्ध एक महिला के यौन शोषण के मामले में थाना रूद्रपुर में भा० द०संहिता की धारा 376, 504, 506 एवं 313 में अभियोग पंजीकृत होने के बाद बिना सक्षम प्राधिकारी के अनुमति के मुख्यालय से बाहर पलायन करने तथा अधिकारिता क्षेत्र से बाहर जाकर न्यायिक आदेश पारित करने एवं व्यक्ति विशेष को अनैतिक व अनियमितता लाभ पहुंचाने के नीयत से कार्य करने के आदती होने तथा इनकी कार्य प्रणाली तहसीलदार पद से अपेक्षित मानकों अनुसार नहीं होने के प्रकरण में परिषद, एतदद्वारा अभयराज, तहसीलदार रूद्रपुर, जनपद देवरिया के विरूद्ध उ०प्र० सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 1999 के नियम-7 के अन्तर्गत अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित कर, अपर आयुक्त (प्रशासन) गोरखपुर मण्डल गोरखपुर को जांच अधिकारी नामित करते हुए एवं उनको तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए मंडलायुक्त, कार्यालय, गोरखपुर मण्डल, गोरखपुर से सम्बद्ध करने का आदेश दिया गया।