अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर (ब्रह्मपुर)
क्षेत्र के नई बाजार गोबरौर मार्ग में गोर्रा नदी के इटौवा पुल के दक्षिण पीच सड़क पानी के बहाव की वजह से पूरी तरह से छतिग्रस्त होकर गड्ढे में तब्दील हो गई है जो दुर्घटना को दावत दे रहा है। स्थानीय जयप्रकाश राय,डबलू राय,सपा नेता अजय कुमार उर्फ सोनू राय, महुवरकोल के प्रधान अब्दुल हन्नान, जयप्रकाश यादव सहित अनेक लोगो ने छतिग्रस्त सड़क की तत्काल
मरम्मत कराए जाने की माग की है।