*मेले मे जमकर हुई खरीददारी, चायनीज व्यंजन के साथ, देशी जलेबी का चखा स्वाद*

*पुलिस ने की पेट्रोलिंग तो कैमरे से हुई निगरानी*

*किन्नर समाज ने किया देवी प्रतिमा का दर्शन डीजे की धुनो पर जमकर थिरके💃*

🛑विनय कुमार गुप्ता

🟥रुद्रपुर देवरिया
सोमवार को शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर रुद्रपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों पर दुर्गा प्रतिमा के दर्शनों के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी नगर मे पर शाम होते ही शुरू हुई भीड़ आधीरात तक पूजा पांडालो पर लगी रही।

नगर मे जगह जगह श्रृंगार खिलौने और मिष्ठान की दुकान मेले की रौनक बढ़ा दी यहां खरीदारी के लिए भीड़ रही। वहीं मेले मे विभिन्न पंडालों में महाभोग खीर प्रसाद व जलपान का वितरण किया गया।

इससे पूर्व सुबह में महिलाएं हाथों में पूजा की थाल लेकर पंडालों में पूजन अर्चन करने पहुंची। महा आरती के दौरान सभी श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की आराधना की। मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस तैनात रही.

गोलावार्ड मे 68 वे वर्ष दुर्गा पूजा समिति मूर्ति मूर्ति न.1,जय किसान दुर्गा पूजा समिति,युवा संघर्ष समिति बस टेंड ,श्री आदि शक्ति पूजा समित पुराना चौक रोड,युवा शक्ति समिति जलकल रोड़ ,न्यू बच्चो की कमेटी लाला टोली वॉर्ड पुराना चौक,लड्डू गोपाल समिति मस्जिद वॉर्ड,,जय मां शतचंडी देवी दुर्गा पूजा समिति मस्जिद वॉर्ड ,बाल कमेटी लाला टोली वॉर्ड,प्रजापति सेवा कमेटी लाला टोली वॉर्ड छात्र एम मजदूर संगठन लाला टोली वॉर्ड , मां कलरात्रि दुर्गा पूजा समिति सोनकर अखाड़ा आजाद नगर ,श्री दुर्गा पूजा समिति मूर्ति पुराना चौक ,अचानक भयानक दल पुराना चौक ,नव यूवक मगल दल कमेटी मूर्ति, पुरानी बाजार ,जय जीवदानी देवी सेवा समिति शिवाला वॉर्ड ,जय मां ब्रम्हचारणी देवी मूर्तिपुन्नी साहू चौराहा, बाल गोपाल कमेटी बच्चो की कमेटी थाना रोड़ ,अमर बाल संसद कमेटी मूर्ति थाना रोड,श्री शोक नाशिनी दुर्गा पूजा समिति थाना के

बगल,अम्बे दुर्गा पुजा समिति गोला वार्ड आदि स्थानों पर मां की प्रतिमा स्थापित की गई थीं। क्षेत्र के रामलक्षन चौराहा,लुअठई, पचलड़ी चौराहा,एकौना मदनपुर नगर पंचायत, पकड़ी बाजार फतेहपुर आदि जगहों पर मूर्ति स्थपित की गई।

मेले के निगरानी मे उपजिलाधिकारी रत्नेश तिवारी,सीओ अंशुमान श्रीवास्तव व कोतवाली प्रभारी महेंद्र चतुर्वेदी कई उपनिरीक्षक पुलिस बल के साथ मेले की निगरानी करते रहे। भारी भीड़ के बावजूद भी शांति के साथ त्यौहार मनाया जा रहा है.।