🛑बस्ती उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती में सबसे अधिक दुर्गा प्रतिमाएं बैठाली जाती है जहां दुर्गा प्रतिमाएं अन्य जनपदों में दशहरा के दिन विसर्जित कर दिया जाता है वही पुरानी परंपरा के अनुसार बस्ती के शहरी क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमाओं को अमावस्या के दिन विसर्जित किया जाता है ।

इस समय बस्ती का पूरा शहरी क्षेत्र भक्ति मय में डूबा है तरह-तरह के आकर्षक  पंडाल सजाए गए हैं।

कहीं मां के जगराता का लोग आनंद उठा रहे हैं  तो कहीं मां  के दर्शन में लोग लीन है  ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की बड़ी आबादी से सड़क खचाखच  भरी पड़ी हुई है।

 शहर के दक्षिण दरवाजे पर मां की मूर्ति की स्थापना की गई है जिस पर लिखा हुआ है हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक मां का स्थान सबसे बड़ी बात यह है कि कि यहां हिंदू मुसलमान मिलकर आए हुए लोगों को प्रसाद वितरण कराते हैं जो गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक है।

इस अनोखे कार्यक्रम का संचालन गोलू आर. के. लाल, साबिर अली उर्फ लाल बाबू, लियाकत अली, मोहम्मद आलम, इम्तियाज के द्वारा किया जा रहा है जिसकी लोग हृदय से सराहना कर रहे हैं।