देवरिया / उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद से शासन तथा प्रशासन ने हर जगह पर सुरक्षा भी बेहद मुस्तैद कर दी है। कोरोना एवं ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला उद्योग व्यापार मंडल देवरिया एवम जिला फुटपाथ ठेला एवम पटरी व्यवसायी सेवा समिति देवरिया के व्यापारी ने अच्छी पहल की है कॅरोना महामारी के तीसरी लहर को देखते हुए अपने दुकानों पर मास्क नही तो समान नही का बोर्ड लगाने की अपील की है।मंटू जैसवाल ने सभी ग्राहकों से अपील किया कॅरोना प्रोटोकाल का पालन करे अपने भी सुरक्षित रहे और अपने ग्राहकों को भी सुरक्षित रखे।जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़ने से लोगो को डर सता रहा है भीड़ भाड़ जगहों पर बोर्ड के माध्यमो से मास्क नही तो समान नही दिखाकर लोगो को जागरूक भी किया गया ।