🔴बस्ती

जिसस तरह दीपक अपनी रोशनी सबको एक समान देता है ऐसे ही हमारा प्रयास होना चाहिए कि हर तबके का व्यक्ति दीपावली पूरे उत्साह के साथ मना पाए l

दीपावली कहें या दीपों का त्यौहार – यह त्यौहार लोगों के जीवन में रोशनी और उत्साह भर देता है l हमारे आसपास ऐसे कई परिवार देखने को मिल जाएंगे जिनका जीवन संघर्षों से भरा है l

जहां एक तरफ शहर का अधिकांश हिस्सा दीपावली पर्व का स्वागत करने के लिए रोशनी से जगमगाया हुआ है वहीं दूसरी तरफ बहुत से ऐसे परिवार हैं जो अपना पेट पालने का संघर्ष हर दिन करते रहते हैं l ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि हम उन्हें भी इस त्यौहार का हिस्सा माने और उनके जीवन में भी रोशनी लाने का काम कर पाए l

कहते हैं कि सभी का समय एक जैसा नहीं होता, और समय कभी भी करवट बदल सकता है l इसलिए अपने अच्छे समय में अच्छे कर्मों को कर लेना चाहिए l क्योंकि पालनहार आपके जीवन में सब कुछ देकर और सब कुछ छीनकर आजमाता है l

इसी में परम सत्य का ज्ञान है l स्वस्थ मस्तिष्क और स्वस्थ शरीर से गढ़ा हुआ कार्य ही जीवन में छाप छोड़ता है l वरना सत्य तो यही है कि हम सब हांड मास के बने हुए हैं और एक दिन हमारा अंत निश्चित है l

फॉर ह्यूमन फाउंडेशन एवं इंडियन रोटी बैंक के मिले-जुले प्रयास से बच्चों के अंदर शिक्षा ग्रहण करने के लिए उत्साह भरने का कार्य साथ ही साथ बड़े और वृद्धि जनों के लिए भोजन एवं कपड़े की व्यवस्था की गई l

फॉर ह्यूमन फाउंडेशन एवं इंडियन रोटी बैंक से मनाली मौर्य, डॉक्टर फैजल अख्तर, सोनू, विनोद कुमार मौर्य, सीता मौर्य, आस्था गुप्ता, सृष्टि अग्रहरि, अरुणेश मिश्रा वह अन्य कार्यक्रम में शामिल रहे l