*नगर व क्षेत्र में त्योहारों को लेकर उत्साह घरों को सजाया गया*

*एसडीएम – सीओ ने समाचार प्लस के माध्यम से दी क्षेत्रवासियों को बधाई*
✍️विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🛑रुद्रपुर देवरिया धन ऐश्वर्य और समृद्धि प्रदान करने वाली देवी महालक्ष्मी आज आस्था, उत्साह ,उमंग के बीच पूजी जाएगी। हिन्दू धर्म से जुड़े गरीब अमीर से लेकर आमजन भी इस त्योहार को लेकर उत्साहित है अपने घरों की साफ सफाई के साथ ही सुबह से फूलों झालर की लड़ियों से सजा दिया है ऐसी मान्यता हैं कि कार्तिक अमावस्या की महालक्ष्मी खुश होकर समृद्धि प्रदान करती हैं। मान्यता हैं भगवान राम के लंका दहन के पश्चात अयोध्या लौटने के बाद मनाया जाता हैं। दीपावली पर्व पर तीन दिनों से बाजार गुलजार रहा हर तरफ सजावट मिठाई फूल मालाओं घरेलू सामानों की खूब खरीददारी रही आज भी लोगो ने खूब खरीददारी की व्यापारी वर्ग आज विभिन्न मुहूर्त में दुकानों में महालक्ष्मी की विधान पूर्वक पूजन करते हैं और व्यापार बृद्धि की कामना करते हैं।
दीपावली त्योहार की एसडीएम ध्रुब कुमार शुक्ला,
सीओ जिलाजीत, कोतवाली प्रभारी उपेंद्र कुमार मिश्रा ने क्षेत्रवासियों को बधाई दी। चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा ने नगर वासियों को बधाई देने के साथ उनके जीवन मे खुशियाली की कामना की हैं।