💢उमानाथ यादव

🛑रायबरेली- जनपद में करीब 1 सप्ताह से अधिक समय से सभी लोगों के अंदर दीपावली पर्व को लेकर बड़ा उत्साह उमंग उल्लास भरे त्यौहार को लेकर धरो दुकानदारों एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों में अपने अपने घरों में लेपन पुताई सहित बड़ी तैयारी की गई जिसमें दीपावली की पूर्व संध्या रविवार को पूरे जिले में मिठाइयों की दुकानें मूर्तियों की दुकानें लाई चुरा की दुकानें सहित कई दुकानों में भारी भीड़ देखी गई और लोग अपनी जरूरत की सामग्री ने 1 दिन पूर्व ही खरीदारी करने में जुटे रहे मुराई बाग कस्बे में मिठाई दुकानदार पवन गुप्ता ने बताया कि इस बार दीपावली के त्यौहार पर महंगाई के कारण मिठाई की बिक्री पर काफी असर पड़ा कहा कि सारी मिठाई मिलाकर300 रुपये किलो की बिक्री की गई इसी प्रकार से लाई चुरा तो दुकानदार दिनेश गुप्ता एवं राजेश वैश्य ने बताया कि ₹80 किलो चंदिया गट्टा सहित कई मिठाइयों को बेचना पड़ रहा है और लाइ ₹45 किलो में बेची जा रहे हैं कस्बे में इलाहाबाद रोड कृष्णा नगर निवासी कवि प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार महंगाई के कारण लोगों को दीपावली का त्यौहार काफी फीका होने वाला है क्योंकि करो ना काल के बाद लोगों के पास पैसा नहीं है और बेरोजगारी की दशा लगातार बढ़ती जा रही है जिस पर प्रदेश और केंद्र सरकार भी ध्यान नहीं दे रहे इसी प्रकार से डलमऊ क्षेत्र अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सर्किल के थानों जगतपुर ऊंचाहार गदागंज डलमऊ इत्यादि स्थानों पर लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की टीमें लगाई गई जोकि कुछ पुलिस के सिपाही सादी वर्दी में भी लगातार चोरों चक्कू पर अपनी नजारे बिछाए हुए हैं तथा दीपावली पर किसी अनहोनी ना होने पाए इस को लेकर पुलिस प्रशासन सजग रूप में है और मेरी तरफ से भी पूरी तरह से क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है इसी तरह से जनपद के ऊंचाहार जगतपुर लालगंज डलमऊ घुरवारा मुंशीगंज रायबरेली शहर हरचंदपुर बछरावां महाराजगंज तिलोई सरेनी सहित तमाम कस्बों में भी दीपावली के पर्व को लेकर काफी उल्लास देखने को लोगों के बीच में मिला