विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया। दशहरा त्योहार के बाद लोगो को लगा कि महंगाई डायन पर लगाम लगेगी लेकिन लोगो की आस महज ख्वाब बन कर रह गया हैं। दीपावली गोवर्धन पूजा और छठ पूजा के पहले ही महंगाई का बम एक बार फिर से फूट पड़ा, पेट्रोल डीजल के साथ ही कमर्शियल रसोई गैस भी महंगी हो गई है, बढ़ती महंगाई मध्यम वर्गीय और गरीब परिवारों के लिए मुसीबत बन गई है। महंगाई का असर त्योहारों पर भी देखा जा सकता है बाजारों में खाद्य तेल से लेकर के खाने पीने के सभी तरह के सामानों का दाम तेजी से बढ़ गए हैं। पटाखों पर भी महंगाई का असर पड़ा है महंगाई से खरीददारों की भी बाजार में कमियां देखी गई पेट्रोल ₹106 लीटर से ऊपर चढ़ गया जबकि डीजल भी अब शतक की ओर बढ़ चुका है डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने से आम उपभोग की सभी आवश्यक वस्तुएं महंगी हो गई हैं। महंगाई का सोशल मीडिया में विरोध देखा जा सकता हैं।