1. ✍️अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
    🔻गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
    क्षेत्र ब्रह्मपुर मुख्यालय पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांग जनों के सुगमता पूर्वक जीवन यापन करने हेतु कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण उपलब्ध कराने तथा यू.डी.कार्ड पंजीकरण हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। सहायक उपकरण के लिए 54आवेदन पत्र तथा यू डी कार्ड के लिए 43आवेदन पत्र कैम्प में प्राप्त हुआ। कैंप में आए सहायक श्रमायुक्त स्कंद कुमार ने ब्लाक स्तरीय बाल संरक्षण समिति के गठन पर चर्चा किया गया। श्री कुमार ने कहा कि ब्लाक प्रमुख इस समिति के अध्यक्ष और खण्ड विकास अधिकारी सचिव तथा सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारी सदस्य होते हैं।बाल संरक्षण का मुख्य उद्देश्य बाल श्रम और बाल शोषण से मुक्ति दिलाना है।बाल श्रम से मुक्ति दिलाने के लिए शासन द्वारा नया सवेरा कार्य क्रम चलाया जा रहा है। खण्ड विकास अधिकारी सर्वजीत सिंह द्वारा आहूत ब्लाक स्तरीय बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पशु पालन, कृषि,बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। खण्ड विकास अधिकारी श्री सिंह ने सभी सचिवों को अवगत कराया कि आप लोग ग्राम प्रधान गण से सामंजस्य कर प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक कुन्तल भूसा डोनेट करना सुनिश्चित करें।यह बहुत ही पुनीत कार्य है और इसमेें मनोयोग से सहयोग करें। भूसा स्टोर करने के लिए पशु-चिकित्साधिकारी से सम्पर्क करने के लिए सचिव को निर्देशित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्रह्म पुर भारत भूषण जयसवाल ने कायाकल्प योजना के 19पैरामीटरों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। आंगनबाड़ी केंद्र पर अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सभी सचिव को बाल विकास परियोजना अधिकारी राहुल राय द्वारा निर्देशित किया गया।बकसूडी ,गजाईकोल, लक्ष्मण पुर में आंगनबाड़ी केंद्र को यथा शीघ्र पूर्ण कराने के लिए सचिव को निर्देशित किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी ईश्वर लाल ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान पर विस्तार से चर्चा किया। खण्ड विकास अधिकारी श्री सिंह ने सभी सचिवों, तकनीकी सहायकों, रोजगार सेवक, पंचायत सहायकों को निर्देशित किया कि शासकीय योजनाओं को समय से पूर्ण करें। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी सर्वजीत सिंह, पशु चिकित्साधिकारी डा अतुल यादव, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा ईश्वर लाल,बी सी पी एम अश्विनी श्रीवास्तव, खण्ड शिक्षा अधिकारी भारत भूषण जायसवाल,सी डी पी ओ राहुल राय,ए डी ओ सहकारिता कौशलेंद्र प्रताप सिंह,ए डी ओ आई एस बी छोटेलाल यादव,ए डी ओ कृषि अभिषेक तिवारी ,एम आई पंकज श्रीवास्तव,बी ओ पी आर डी सुनील गुप्ता समस्त सचिव,तकनीकी सहायक, पंचायत सहायक, समस्त रोजगार बैठक में उपस्थित रहे।