मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादवमथुरा/गोवर्धन : दिल्ली मे यूथ फैडरेशन आफ इण्डिया द्वारा आयोजित नेशनल लेवल प्रतियोगिता मे गोवर्धन के प्रतिभागियो ने झंडे गाढ दिये। महत्वपूर्ण मुकावले मे प्रतियोगिता मे गोवर्धन के 10 वर्षीय किशोर सुमित कौशिक ने दौड मे स्वर्ण पदक जीत कर गोवर्धन का नाम रोशन किया है।  यूथ गेम्स फैडरेशन आफ इण्डिया द्वारा दिल्ली के राजीव गांधी स्टेडियम मे रविवार को आयोजित की गयी नेशनल स्तरीय प्रतियोगिता मे गोवर्धन के 10 वर्षीय किशोर सुमित कौशिक ने 100 मीटर दौड प्रतियोगिता महज 10 सैकंड मे पूरी कर गोल्ड मैडल जीत लिया। गोवर्धन के शहीद भगत सिंह स्पोर्टस अकादमी मे ट्रेनिंग ले रहे सुमित के कोच अनूप ने वताया कि प्रतियोगिता मे देश के कौने कौने से विभिन्न क्षेत्रो के प्रतिभागी उपस्थित हुये थे। जिसमे 10 वर्षीय  सुमित ने अंडर 12 कैटेगरी मे 100 मीटर दौड मे स्वर्ण पदक जीत लिया। कोच अनूप के अनुसार तीन किलोमीटर दौड मे अंडर 14 कैटेगरी मे नीमगांव निवासी किशोर पीयुष ने स्वर्ण जीत है तो 5 किलोमीटर दौड मे नीमगांव निवासी युवक देवेन्द्र ने सिल्वर व 200 मीटर दौड की अंडर 14 कैटेगरी मे हेमंत ने सिल्वर मैडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।