अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
थाना झंगहा में पंजीकृत मु0अ0सं0 272/21 धारा 302,504,506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु एस एस पी द्वारा निर्देशित किया गया था।जिसके क्रम मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष झंगहा संजय कुमार मिश्र के नेतृत्व मे गठित टीम सोमवार को घटना से सम्बन्धित मुख्य अभियुक्तगण चन्द्रकेश उर्फ लालजी उर्फ धमाली पुत्र स्व0 बीरेन्द्र यादव निवासी जमरु थाना झंगहा जनपद गोरखपुर तथा रामनाथ यादव पुत्र श्यामदेव यादव निवासी हैदराबाद मकरा थाना रौनापार जनपद आजमगढ को समय प्रातः 07:00 बजे नई बाजार से मय घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के निशा देही पर घटना मे प्रयुक्त आला कत्ल चाकू व घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहना गया टी-शर्ट जिसपर खुन के छीटे लगे थे को बरामद किया गया। इस घटना को अभियुक्त चन्द्रकेश उर्फ लालजी उर्फ धमाली पुत्र स्व0 बीरेन्द्र यादव निवासी जमरु थाना झंगहा जनपद गोरखपुर ने अपने दोस्त रामनाथ यादव पुत्र श्यामदेव यादव निवासी हैदराबाद मकरा थाना रौनापार जनपद आजमगढ के सहयोग से इस कारण हत्या कर दी कि उसको यह विश्वास है कि हरिनरायन यादव (मृतक) ने ओझईती सोखईती (टोना-टोटका) मेरे परिवार वालो के उपर कर दिया था।जिससे मेरा दो ट्रक ,मेरी कम्पाईन मसीन बिक गयी तथा मेरी कई भैसे मर गयी और इसी के कारण मेरे पिता विरेन्द्र यादव की मृत्यु 26.04.2021 को हो गयी ।गिरफ्तार करने वाली टीम एसओ संजय कुमार मिश्रा , उ0नि0 सूरज सिंह ,
उ0नि0दिनेश कुमार ,
का0 सुनील कुमार गौतम ,
का0 उदय कुमार यादव,
का0 महेन्द्र तिवारी शामिल रहे।