*बजीरगंज – दहेज में बुलट नहीं मिली तो बारात लेकर नहीं गया दूल्हा,*
*-पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट!*

*-दुल्हन के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराने को बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया प्रार्थना पत्र!*

🟥जनपद बदायूॅ प्रभारी- विवेक गुप्ता की रिपोर्ट/*

👉: -आगे आपको जानकारी में बता दें कि जनपद बदायूॅ के अन्तर्गत बजीरगंज में बुलट नहीं मिली तो इस बात से असंतुष्ट होकर दूल्हे ने बारात ले जाने से इंकार कर दिया वहीँ दूल्हा के इस कारनामे से
दुल्हन का रो रोकर बुरा हाल हो गया
जब कि बजीरगंज पुलिस ने इस मामले में कोई कारवाई नहीं की।
दुल्हन के पिता ने एसएसपी को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।
यहां बता दें कि पूरा मामला यूपी के जनपद बदायूं के थाना बजीरगंज का है।

 

यहां के रहने वाले गांव नबावपुरा के रहने वाले प्रेम सिंह पुत्र धन सिंह की शादी उघैती थाना क्षेत्र के रहने वाले अमरपाल उर्फ पप्पू की बेटी के साथ तय हुई थी।
आरोप है कि इस शादी की रोक में एक लाख रू नकद व पचास हजार रूपए का सामान दिया गया था।
इसके बाद दोनों पक्षों की सहमति से 21.02.2023 को शादी की तिथि तय हुई थी। इसी दिन बारात लेकर प्रेम सिंह को पहुंचना था।
इस शादी के लिए अमरपाल ने अपनी बेटी की शादी के कार्ड भी छपवाकर भी अपने रिष्तेदारों में वितरित कर दिए। लेकिन अचानक ही प्रेम सिंह के पिता धन सिंह ने शादी से तीन दिन पहले 18 फरबरी को इस शादी के विचैलिया व नबावपुरा निवासी सुरेंद्र सिंह से कहा कि हम अपने लडके की शादी अब अमरपाल की लडकी से नहीं करेंगे।