🟥संत कबीर नगर / पौली ब्लॉक सभागार में बुधवार को मनरेगा कर्मियों व रोजगार सेवको ने दस सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा गया । सौपे गये ज्ञापन में मनरेगा कर्मियों व रोजगार सेवकों ने माँग किया। की राज्य वित्ति केंद्रीय वित्ति एवं अन्य निधियो मे श्रमिको के मज़दूरिक भुगतान मनरेगा से किया जाय।
ईपीएफ की कटौती की धनराशि कर्मचारी यू0ए0एन0 के खाते में भेजी जाय।
अनुमोडनसे विसक्त ग्राम रोजगार सेवको का अनुमोदन करवाते हुए ग्राम पंचायतो में योगदान दिया जाय ।
ग्रामरोजगर सेवको को नियमित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय।
पूर्व वित्तीय वर्षो में बकाया मानदेय भुगतान हेतु निर्देश जारी कराया जाय।
बिल बाउचर मास्टर रोल पर अनिवार्य हस्ताक्षर व श्रमिको की डिमान्ड ग्रामरोजगर से ही लिया जाय ।
प्रत्येक माह प्रदेश स्तर ,जनपद स्तर पर समस्याओं के निस्तारण हेतु बैठक की तिथि निर्धारित किया जाय। इस मौके कमलेश तिवारी, अशोक कुमार , रविकुमार, सुनील कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, घनश्याम ,विनोद कुमार गंगा सरन,रेनू शुक्ला, राम आशीष कुमार,राम सागर लखपति देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।