🛑तिलोई /अमेठी
उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी से बड़ी खबर घटना 18 सितंबर 2023 की रात ग्राम सभा विराज की अंतर्गत आने वाले पूरे निहाल के रहने वाले दलित विशंभर पासी की रात में गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया गया था जिसमें हथियारों का चाकू रास्ते में छूट गया था।

जो पुलिस को बरामद हुआ था लेकिन वहीं पर पुलिस ने हमलावारों को गिरफ्तार करने के बाद छोड़ दिया था सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस ने अपराधियों से मोटी रकम भी लिया था जिसमें विशंभर पासी को ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे जहां पर हालत गंभीर देखते हुए रायबरेली जिला अस्पताल ट्रांसफर किया गया था।

जहां पर डॉक्टरों ने भी हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था जहां पर काफी दिनों तक विशंभर पासी का इलाज हुआ उसके बाद जब विसंभर पासी अपने घर वापस आए तो पुन: हमलावरों द्वारा उनके ऊपर दबाव बनाया जाने लगा की अपना बयान बदल दो नहीं तुम्हारे साथ हो सकती है दोबारा

दुर्घटना इस प्रकार आप देख सकते हैं कि जहां उत्तर प्रदेश के मुख्य योगी आदित्यनाथ अपराधियों को लेकर बड़े-बड़े दावे करते रहते हैं कि सारे अपराधी और गुंडा माफिया से उत्तर प्रदेश मुक्त हो गया है वहीं पर सरेआम युवक का गला रेत दिया जाता है उसके बाद अमेठी पुलिस बड़ी ही चालाकी से अपराधियों को बचाने में कामयाब हो जाती है विशंभर पासी ने मीडिया कर्मियों से

मुलाकात कर किया बड़ा खुलासा जिसमें विशंभर पासी ने अपने बयान में बताया कि हमारा गला काटने के पहले तीन दिन पूर्व एक होटल पर गोकुल निवासी विजय यादव के द्वारा धमकी दी गई थी कि तुम्हें जान से मार दूंगा कुल्हाड़ी से कटकर नहर में फेंक दूंगा ठीक धमकी के तीसरे दिन ही दलित विशंभर का गला काट दिया जाता है वहीं पर मोहनगंज पुलिस द्वारा विजय यादव को उठाया जाता है थाने पर लाया जाता है

उसके बाद उन्हें छोड़ दिया जाता है हालांकि अपने बयान में विसंभर ने बताया था कि विजय यादव ने मुझे धमकी दिया था और धमकी की तीसरे दिन ही मेरा गला काट दिया गया और जब मैं उठकर देखने का प्रयास किया तब मेरी आंखों में खून भर गया इस वजह से मैं अपराधियों को सही से देखा नहीं पाया लेकिन वहीं पर दिसंबर पासी पर दोबारा धमकियां दी जा रही है कि अपना बयान बदल दीजिए क्योंकि कल जो है थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव ने विसंबर पासी के घर जाकर उनका लिखित बयान लिया

था अब देखना है कि आखिर मोहनगंज पुलिस विशंभर पासी के ऊपर हमला करने वाले अपराधियों पर कार्यवाही करती है या फिर करती है किसी अन्य घटना का इंतजार