✍️सरताज आलम अंसारी की रिपोर्ट

🔴खुशहालगंज दुबौलिया* – बस्ती जिले के विकासखंड दुबौलिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत खुशहालगंज में आदर्श रामलीला समिति द्वारा रामलीला मंचन चल रहा है ।

खुशहालगंज आदर्श राम लीला मंचन दर्शकों का आर्कषण केन्द्र बना हुआ है ।

जिसमें दुबौलिया क्षेत्र के क्षेत्रवासियों की अहम भूमिका है अर्थात् समस्त क्षेत्रवासी आदर्श राम लीला महोत्सव को संचालित होने में अपना पूरा सहयोग कर रहे हैं ।

पांचवे दिन पंचवटी व सीता हरण का भव्य मंचन हुआ तथा सीता की खोज का आदर्श कलाकारों ने मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया । दर्शकों की भीड़ से कलाकारों का उत्साहवर्धन हो रहा है ।

ग्राम पंचायत खुशहालगंज ग्राम प्रधान विजय शंकर सिंह ने बताया कि दुबौलिया विकासखंड का खुशहालगंज मे राम लीला महोत्सव सबसे अच्छा महोत्सव होता है । क्षेत्रवासियों के अथक प्रयास से राम लीला महोत्सव सुचारू रूप से चल रहा है और दर्शकों द्वारा शान्ति व्यवस्था कायम है ।

मुख्य अतिथि के रूप में सराय रासी से विजय प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में जगदंबा प्रसाद पांडेय , श्रीनिवास पाठक ,ग्राम प्रधान विजय शंकर सिंह, विनोद सिंह पूर्व उप प्रमुख दुबौलिया , राजकुमार सिंह, वीरेंद्र पाल सिंह, विनोद यादव, मुन्ना शुक्ला

,धर्मेंद्र चौधरी, रामलीला संचालक अमर बहादुर सिंह, अमरपाल सिंह, शिवम सिंह, सुनील विश्वकर्मा, हरिश्चंद्र चौधरी, पंकज सिंह, राजकुमार सोनकर आदि भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे ।