🛑अमेठी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें गांव के कुछ दरिंदों ने एक युवक को पेड़ से बांधकर इतनी बुरी तरह लाठी-डंडों से मारा और शरीर पर कांटे के चुभाएं कि उसी पेड़ में बंधे हुए युवक की मृत्यु हो गई।वही लोगो का आरोप है की पुलिस मुख्य आरोपी को बचाने के प्रयास में जुटी है।

पूरा मामला इन्हौना थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोटवा का बताया जा रहा है जहां के रहने वाले रक्षाराम पुत्र राम किशोर के बेटे को गांव के रहने वाले फारूक पुत्र अली अहमद और उनके भाइयों तथा उनके बहनोई शान मोहम्मद राजा राम पुत्र राधेश्याम मौर्य राधेश्याम पुत्र राम प्रसाद सत्य प्रसाद पुत्र बुधराम पर रक्षा राम के पिता ने हत्या करने का आरोप लगाया है वही इन्हौना पुलिस ने इस मामले में चौकीदार के कहने पर राजराम पुत्र गुरदीन कोरी जयकला पत्नी राजा राम कोरी अमरीश पुत्र राजा राम कोरी वासुदेव पुत्र लाल अवनीश पुत्र सत्यनाम डोम सत्यप्रकाश पुत्र साहेब प्रसाद डोम को रक्षा राम हत्याकांड में गिरफ्तार कर लिया है जबकि रक्षाराम के पिता ने जो लिखित तहरीर दी है उसमें इन लोगों का कोई जिक्र नहीं है वहीं मुख्य आरोपी राधेश्याम मौर्य फारुख अली उनके भाई और शान मोहम्मद फरार है जो केस के मुख्य आरोपी हैं और मर्डर केस से जुड़ी सारे सबूत लाठी डंडा तथा रस्सी राधेश्याम मौर्य के घर से बरामद होने के बावजूद पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं क्या अमेठी पुलिस मुख्य आरोपी को बचाने के प्रयास में है।
*भीम युवा संगठन के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव*
भीम युवा संगठन उत्तर प्रदेश के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने रक्षा राम के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए उनके घर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की उसके पश्चात थाना इन्हौना पहुंचे जहां पर थानेदार से भी बातचीत की कि मुख्य आरोपी जिसके घर से हत्या के सभी तथ्य बरामद हुए हैं वह पुलिस की पहुंच से दूर क्यों है? उनको पुलिस को बचाने की कोशिश क्यों कर रही है इस प्रकार भीम युवा संगठन के एक्शन में आने पर थाना प्रभारी ने बताया है कि 1 हफ्ते का समय दीजिए और उन आरोपियों को भी हम सलाखों के पीछे भेजने का काम करेंगे अब देखना यह है कि क्या अमेठी पुलिस रक्षा राम के हत्यारों को जो मुख्य आरोपी हैं उनको जेल भेजती है या उनको बचाने में होती है कामयाब।
भीम युवा संगठन से जो भी कार्यकर्ता गये थे जिनमें से कुछ मुख्य नाम इस प्रकार है अयोध्या मंडल अध्यक्ष भीम युवा संगठन रामकुमार विक्रम, अयोध्या मंडल महामंत्री भवानी पासवान, सिंहपुर ब्लाक अध्यक्ष राहुल आजाद, राजकुमार, विनय विक्रम के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
🛑रिपोर्ट संवाददाता वीरेन्द्र सिंह