⭕देवरिया

23 नवम्बर को मल्टीलेयर कृषि व कृषि प्रबंधन विषय पर तेदुखेड़ा ज़िला दमोह के किसानों के लिए एक दीवासीय कृषि कार्यशाला का आयोजन कपुरिया जैविक फार्म सागर,म0प्र0 पर किया गया ।

एल आई सी एच एफ एल हदय परियोजना के अन्तर्गत कृषक भ्रमण कार्यक्रम में आये किसानों को मल्टीलेयर कृषि, जैव खाद निर्माण एव प्रबंधन पर आकाश चौरसिया द्वारा व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया , साथ ही किसानों को अपने कृषि उत्पादो में वैल्यू एड कर लाभपरक मूल्य प्राप्त की विधियों की जानकारी दी गई ।

किसानों को जैविक गुड, आवला केंडी,सब्ज़ियो का डीहाइड्रेशन आदि का भी व्योहारिक प्रशिक्षण दिया गया किसानों को सरल और सस्ती मशीनों की भी जानकारी दी ।

⭕रिपोर्ट मृत्युंजय गुप्त विशारद