🔴 उमा नाथ यादव/ राजमणि सिंह उन्नाव। उत्तर प्रदेश योगी सरकार कितना भी कानून व्यवस्था को लेकर शक्ति दिखाएं लेकिन उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले कीबारा सगवर पुलिस अपने कारनामों के लिए इन दिनों चर्चित हो गई है एक ऐसा मामला पुलिस उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले अंतर्गत बारा सगवर थाने के अंतर्गत शेठु चन्दर पुर निवासिनी गुड़िया देवी पत्नी शिव विलास यादव ने पुलिस अधीक्षक उन्नाव को शिकायती पत्र देकर बताया कि मेरी भैंस जिसकी कीमत ₹100000 है और पड़िया की कीमत 20000 है जो 7 अक्टूबर 2021 को रात में 11:00 बजे मेरे दरवाजे से चोरी हो गई जिसको चुराने वाले राजू यादव व गांव के दो अन्य व्यक्तियों ने 1 हफ्ते के अंदर पड़िया और भैंस को 1 हफ्ते के अंदर चुरा कर बेच दिया गया है जिसकी सूचना स्थानीय थाने व चौकी चंद्रपुर में दी गई लेकिन इसकी कोई सुनवाई नहीं की गई जिससे विपक्षी गण के हौसले बुलंद हो गए और प्रार्थिनी 17 दिसंबर 2021 की शाम को प्रार्थनीय अपने खेत से 5:00 बजे घर जा रहे थे लेकिन हौसले बुलंद विपक्षी गणों ने प्रार्थिनी को आ कारण अपने दरवाजे के पास लाठी-डंडों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया जिसकी शिकायत प्रार्थनीय थाने में किया तो स्थानीय पुलिस ने प्रार्थिनी का मेडिकल कराकर मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया जो मुकदमा अपराध 323 504 506 के अंतर्गत अपराध पंजीकृत किया गया लेकिन प्रार्थनीय शरीर में काफी गंभीर चोटे आई हैं जो विपक्षी गणों से मिलकर कई अन्य धाराओं को छुपा लिया है प्रार्थनीय गुड़िया यादव ने बताया कि मारपीट में मेरा दांत भी टूट गया है लेकिन दांत की धारा नहीं लगाई गई है और विपक्षी गणों के हौसले बुलंद है कि प्रार्थिनी को गली चलंत धमकी देते हैं कि तुमने क्या कर लिया है और मुकदमा वापस कर लो नहीं तो जान से मार देंगे पुलिस द्वारा विपक्षियों का अभी तक शांति भंग में चालान तक नहीं किया गया श्रीमती गुड़िया यादव ने बताया कि मुकदमा में राजू यादव अलका यादव विनय सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा थाने में लिखाया गया पुलिस अधीक्षक से प्रार्थिनी गुड़िया यादव ने अभियुक्तों के खिलाफ गिरफ्तार किए जाने की मांग किया है जिससे प्रार्थनीय व उसके परिवार की जान माल की रक्षा करने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों से किया