🔴प्रतिनिधि रुद्रपुर, देवरिया।

श्री दत्तात्रेय धाम, आश्रम बेलुआरघाट पर भगवान श्री दत्तात्रेय जी की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समापन सोमवार को शाम 5 बजे से कवि गोष्ठी के बाद प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।
कवि रामनगीना यादव, नगीना देवरिया, ननद जी नन्दा बलिया, चन्द्रेश्वर शर्मा परवाना जी गोरखपुर,, अवधकिशोर अवधू कुशीनगर, रामेश्वर प्रसाद बरहज, आदि कवियोँ ने अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया।
दिल्ली से पधारे श्याम सिंह की सांस्कृतिक प्रस्तुति लोगो को झूमने को मजबूर कर दिया।
भगवान दत्तात्रेय जी मूर्ति स्थापना के साथ विभिन्न कार्यक्रम चलता रहा। सोमवार शाम
विभिन्न भजन, कीर्तन मंडलियों ने सुबह से ही अपनी प्रस्तुति दिया।
इस अवसर पर महंत रमाशंकर भारती ने दत्तात्रेय भगवान की महिमा पर प्रकाश डाला। और कहा कि भगवान की भक्ति ही परमात्मा के निकट लाता हैं हमे सदैव भगवान की भक्ति करनी चाहिये।
स्वामी परमानन्द गिरी ने आगत अतिथियो के प्रति धन्यबाद ज्ञापित किया।और कहा कि भगवान दत्तात्रेय जी के आशीर्वाद से समस्त जगत का कल्याण है इनकी भक्ति हमे विकट परिस्थितियों से निकालने में सहायक हैं।
इस अवसर पर दत्त सेना के स्वयंसेवको ने अपनी जिम्मेदारी निभा कर लोगो का ध्यान आकर्षित किया।