🔴प्रयागराज भारत वर्ष की आजादी में 732000 क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहूति दी है उसी में एक महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी है जिनकी शहादत स्थली प्रयागराज स्थित चन्द्रशेखर आजाद पार्क (अल्फ्रेड पार्क) में उसी पेड़ के निचे की मिटटी लेने दक्षिण भारत केरल से एच.आर.ए के पदाधिकारी श्री कुमार पिल्लई जी प्रयागराज आये जिसमें प्रयागराज में उनकी मुलाकात अंतरराष्ट्रीय मुछ नर्तक एव समाजसेवी राजेन्द्र तिवारी जी दुकान जी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, लिमका बुक आफ वर्ड रेकॉर्ड्स ईडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, ब्रान्ड एम्बेसेडर से हुई जिसमें उनका चन्द्र शेखर आजाद पार्क में एच आर ए के पदाधिकारिय कुमार पिल्लई ने माल्यार्पण कर पेड़ देकर स्वागत किया वही दुकानजी ने शहीद स्थल की ओर से स्वागत किया जिसमें एच.आर.ए संगठन के पदाधिकारी सौरभ शुक्ला, विनायक मिश्र, पारितोष मिश्र, हर्ष कुशवाहा, सचिन शर्मा, सत्यजीत चक्रवर्ती, महेंद्र दिवाकर,आदिल जमाल, गणेश मिश्र, प्रदोष शुक्ल,शतीस गुप्ता, जितेन्द्र कुमार सिंह उपास्थित रहें । आज़ाद पार्क( अल्फ्रेड पार्क ) मां भारती के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद जी की शहादत स्थली है जहां पर अंग्रेजों को अपने गोली का शिकार बनाते हुए मां भारती के लिए अंतिम गोली खुद को मार कर अपने प्राणों की आहुति दी l आज़ाद था, आज़ाद हूँ और आज़ाद ही मरूंगा इस वचन को पूरा किये ।