🟥सत्येंद्र यादव

अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर जिससे गंभीर घायल

⭕मथुरा गोवर्धन – अधिक मास मेला में लेटकर दंडवती परिक्रमा कर रही अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुई महिला को एसडीएम ने सीएचसी में भर्ती कराया। सूचना पर अस्पताल में परिजन भी पहुंच गए। एसडीएम द्वारा अपनी गाड़ी से पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने पर हर कोई तारीफ करता नजर आया। जानकारी के अनुसार बड़ी कोसी निवासी वती देवी (60) लेटकर गिरिराज जी की परिक्रमा कर रही थी, अचानक किसी वाहन ने टक्कर मार दी। वह सुधबुध खोकर बेहोश हो गई। आसपास के राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। इसी दौरान एसडीएम दीपका मेहर निकलकर जा रही थीं। भीड़ को देखकर गाड़ी रोकने पर पता चला कि कोई वाहन परिक्रमा करने वाली महिला को टक्कर मार गया है। इस पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना देकर अपनी गाड़ी से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराया। इसके बाद सीओ राममोहन शर्मा भी मौके पर अस्पताल पहुंच गए। एसडीएम दीपिका मेहर ने बताया कि अधिक मास मेला में श्रद्धालु अपनी धार्मिक भावनाओं को लेकर रज में लेटकर 21 किलोमीटर की परिक्रमा लगा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं लेकिन लापरवाह वाहन चालक की वजह से वृद्ध महिला घायल होकर डरी सहमी हुई थी। समय से अस्पताल पहुंचने पर इलाज मिल गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. विजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि चोट लगने के बाद महिला घबरा गई थी। यहां आने पर चिकित्सक डॉ. रविंद त्यागी, स्टाफ नर्स मालती, रिंकू, मदन आदि की देखरेख में इलाज किया गया। सुबह सूचना पर महिला के परिजन भी आ गए।