🔴मिर्जापुर स्टेट हाइवे नरायनपुर-शक्तिनगर मार्ग पर स्थित अदलहाट बाजार में इस समय आए दिन सड़क दुर्घटनाएं देखने-सुनने को मिल जा रहा है।लगभग दो किलोमीटर लम्बे इस बाजार मार्ग में कहीं न कही रोज दुर्घटनाएं हो रही है।दुघर्टनाओं की बढ़ती तादाद को देखते हुए सड़क विभाग द्वारा अभी कुछ दिन पहले ही बाजार में तीन चार जगह गति अवरोधक भी बनाया गया है,फिर भी दुर्घटनाओं में कोई कमी आने का नाम नहीं है।ब्रेकर बनाये जाने के बाद संकेतक भी नहीं लगाया गया है,जिससे दुर्घटनाएं कम होने की बजाय और बढ़ ही गई है।अदलहाट बाजार में आये दिन होने वाले एक्सिडेंट का कारण भी स्पष्ट है,फिर भी शासन-प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।थाने से लेकर संपूर्ण बाजार में हाइवे के किनारे सर्विस रोड को स्थानीय लोगों द्वारा अपने-अपने घरों के सामने कब्जा कर लिया गया है,तो वहीं अदलहाट थाने के सामने भी परिवहन विभाग द्वारा जब्त की गई गाड़ियों को सर्विस रोड पर खड़ा कर वर्षों से स्थाई रूप से कब्जा कर लिया गया है,कुछ गाड़ियां तो हाईवे पर भी खड़ी कर दी गई है।अदलहाट थाने के दोनों तरफ स्कूल,कालेज होने के कारण हजारों स्कूली बच्चे रोज पढ़ने आते-जाते है।सर्विस रोड पर अतिक्रमण होने के कारण मजबूरन लोगों का मुख्य मार्ग से आने-जाने से हमेशा दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है।शासन-प्रशासन द्वारा ही थाने के सामने अतिक्रमण किये जाने से आम लोगों में भी प्रशासन का भय नहीं है,लोग बिना किसी रोक-टोक के अपने घरों के सामने स्थाई/अस्थाई कब्जा कर प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं।अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह ने कहा कि पढ़ने-लिखने वाले छात्रों सहित आम लोगों के जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काफी व्यस्त रहने वाले इस सड़क पर से थाने के सामने खड़ी गाड़ियों को संबंधित विभाग द्वारा कहीं अन्यत्र हटाकर हाईवे के सर्विस रोड को अतिक्रमण मुक्त करते हुए संपूर्ण अदलहाट बाजार को प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों से अतिक्रमण मुक्त कराये जाने की जरूरत है।