🔴वाराणसी थाना रोहनियाँ पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान 02 मोटर साईकल पर दो-दो सवार कुल चार व्यक्ति को भदवर के पास पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों की तलाशी ली गयी तो मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स गाड़ी नं0 UP65 DP 3314 पर सवार अभियुक्त मंगल पटेल पुत्र लालजी पटेल निवासी घमहापुर ( हरदत्तपुर) थाना रोहनिया जनपद वाराणसी उम्र 24 वर्ष के कब्जे से एक अदद .315 बोर देशी तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा 04 अदद मोबाईल एन्ड्रायड फोन तथा अभियुक्त समीम अहमद पुत्र मकशूद अहमद निवासी दर्जियाना मोहल्ला बजरडीहा थाना भेलूपुर जिला वाराणसी उम्र 20 वर्ष के कब्जे से एक अदद .315 बोर देशी तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा 04 अदद मोबाइल फोन एन्ड्रायड बरामद हुआ । दूसरे मोटर साईकिल हीरो सीबीजेड गाड़ी नं0 UP 65 BA 0973 पर सवार अभियुक्त सुनील गौड़ पुत्र पप्पू गौड़ निवासी बालीपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी उम्र 25 वर्ष के कब्जे से एक अदद .315 बोर देशी तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा 03 अदद मोबाइल फोन एन्ड्रायड तथा शाहिल उर्फ कल्लू पुत्र छेदी अली निवासी पंण्डितपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी उम्र 19 वर्ष के कब्जे से 05 अदद एन्ड्रायड मोबाईल फोन बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रोहनियाँ पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया गिरफ्तार करने में रोहनिया थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्र उप निरीक्षक रजनीश त्रिपाठी चौकी प्रभारी मोहनसराय उप निरीक्षक धीरेंद्र तिवारी चौकी प्रभारी अखरी हेड कॉन्सेबल विनीत तिवारी कांस्टेबल अभिषेक पटेल कांस्टेबल अवनीश यादव कांस्टेबल भावेश मिश्रा कांस्टेबल आशीष सिंह कांस्टेबल पवन यादव शामिल रहे