🛑वाराणसी रोहनियाँ पुलिस द्वारा मुखविर खास की सूचना पर अभियुक्त आशुतोष सिंह उर्फ बाबू पुत्र अमर सिंह कचनार थाना राजातालाब जनपद वाराणसी उम्र बीस वर्ष अनिल कुमार स्व0 मन्नी लाल लोहता, थाना लोहता, जनपद वाराणसी उम्र बाइस वर्ष को चोरी की दो अदद मोटर साईकिल व चार अदद मोबाइल फोन के साथ पंडितपुर से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रोहनियाँ पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गये कि स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल को हम दोनों ने कचहरी मिर्जापुर से चुराया था और सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को हम दोनों ने गोल गड्ढा चौराहा मिर्जापुर से चुराया था तथा दोनो अभियुक्तगण के जामातलाशी से प्राप्त चार मोबाईल एमआई, वीवो, ओप्पो व सैमसंग के बारे में पूछा गया तो बताये की इन चारो मोबाईल को हम दोनो ने मिल कर चोरी किये थे । आज हम दोनो मोटरसाइकिल व मोबाईल को बेचनें की फिराक में थे कि आप लोगों नें पकड़ लिया ।
गिरफ़्तार में
उ0नि0 श्री रविकान्त मलिक चौकी प्रभारी भदवर, उ0नि0 श्री विनोद कुमार विश्वकर्मा
हे0का0 बुद्ध सिंह सेंगर,
हे0का0 सुजीत राय
का0 संजय कुमार
का0 अवनीश यादव का0 अशोक चौहान शामिल रहे