🔴वाराणसी

रोहनिया थाना समाधान दिवस पर आज शनिवार को फरियादियों की फरियाद सुनने पहुचे आईजी के सत्यनारायण उन्होंने फरियादियों की फरियाद सुनी जिसके बाद थाने का स्थलीय निरीक्षण भी किया फरियादियों की फरियाद सुनने के बाद उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहां की मैं कई दिनो से देख रहा हूं की थाना मिर्जामुराद थाना बड़ागांव थाना रोहनिया के अंतर्गत जमीन से संबंधित प्रकरण बहुत ही अत्यधिक आ रहे हैं जिस कारण मैंने सोचा कि आज रोहनिया थाने पर बैठकर जन शिकायतों का समाधान करू
मीडिया के सवालों में जब उनसे पूछा गया कि चाहे तहसील दिवस हो या थाना दिवस या फिर संपूर्ण समाधान दिवस ही क्यों न हो फरियादियों की शिकायतें जस की तस रह जाती हैं उस पर कोई सुनवाई नहीं होती इस पर आपका क्या कहना है तो आईजी ने कहा कि राजस्व व पुलिस विभाग दोनो मिलकर जब तक कार्य नही करेंगी तब तक जन शिकायतों का समाधान नहीं हो सकता और हमारा प्रयास यही है कि पुलिस विभाग और राजस्व विभाग दोनों मिलकर कार्य करें और जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें । जिसके बाद उन्होंने थाने की वाहनों के रखरखाव माल खाने में साफ-सफाई व थाने की व्यवस्थाओं को परखा जिसके बाद अपने गंतव्य को रवाना हो गए