प्रतिबंधित वन्य जीव (82 अदद कछुआ) कीमत लगभग 50,000/- रुपये के साथ 01 नफर वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार ।

🟠जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 07.01.2024 को उ0नि0 राजकुमार यादव थाना जगदीशपुर मय हमराह थाना क्षेत्र में मौजूद

थे कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक व्यक्ति लाल रंग की टीवीएस मो0सा0 सं0 UP36C2568 से एक बोरी व बैग में कछुआ भरकर निहालगढ़ रेलवे स्टेशन जा रहा है । उक्त सूचना से क्षेत्रीय वन अधिकारी मुसाफिरखाना श्री संजय श्रीवास्तव को अवगत कराया गया जिससे

उनकी टीम के वनदरोगा प्रयाग प्रसाद गुप्ता अपनी टीम के साथ गुलाबगंज चौराहे पर पहुंच गये । पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम निहालगढ रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ी तो रेलवे स्टेशन मोड़ के पास उक्त मोटरसाइकिल आती हुयी दिखाई दी जिसे रोककर नाम पता पूछने पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने अपना नाम सुलतान पुत्र अर्जुन निवासी गांधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष बताया ।

वन विभाग व पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसाइकिल में बंधी बोरी व बैग को चेक करने पर कुल 82 कछुआ (प्रतिबंधित वन्य जीव) मिले । अभियुक्तों को समय 11:45 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया तथा

बरामदगी गिरफ्तारी के आधार पर थाना जगदीशपुर में मु0अ0सं0 02/24 धारा 9,48क,49,51,52 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।