🟥जगदीशपुर अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जगदीशपुर व स्वाट/सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन, तलाश वांछित/वारण्टी के दौरान मुखबिर की सूचना पर पिकअप सवार 03 नफर अभियुक्तों 1. मो0 शादाब पुत्र मो0 इलियास निवासी धमऊ थाना खुटहन जनपद जौनपुर उम्र 24 वर्ष, 2.प्रमोद कुमार उर्फ कन्हैया वर्मा पुत्र पंचमलाल वर्मा निवासी बनगबाडीह गोविन्दपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर उम्र 28 वर्ष व 3. नागेन्द्र उर्फ राजेन्द्र पुत्र छोटेलाल निवासी पिपरील थाना सरपताह जनपद जौनपुर उम्र करीब 23 वर्ष को जामो हाइवे चौराहा से समय करीब 03:20AM बजे गिरफ्तार किया गया । पिकअप के कागज मांगने पर दिखा नही सके ।

पिकअप की तलाशी से विभिन्न स्थानों से चोरी किया गया सामान बरामद किया गया जिनका विवरण निम्न प्रकार है –

• LCD समसंग TV 4A 32 T4360 AKXHL, F0X0XF0XSK4 LED, 40SFHS07221152, समसंग 32 इंच 4A32T4340BKXXL, समसंग 80 सेमी0 5HC336TW402821, बजाज मिक्सर जूस 090523142, लूमनेश फेशर फैन VBNHCXA6002669, एक्वा स्मार्टवाटर प्यूरी फायर 11 KG, नशाका वी हेल्थ स्योर TCN 086701163, हेवेल्स मिक्सर – 0306231244030602, ग्रीन चीफ स्टैण्ड पंखा 89060441 90962 । (मु0अ0सं0 395/23 धारा 457/380 भादवि थाना पूरा कलन्दर जनपद अयोध्या से संबन्धित)
• 1 अदद स्टेबलाइजर वल्स कम्पनी, 1 अदद बैट्रा आटोफ्लो सफेद रंग का । (मु0अ0सं0 404/23 धारा 457/380 भादवि थाना बीकापुर जनपद अयोध्या से संबन्धित)
• ट्यूब TVS E4RDGRIP कंपनी की 4पीस, ट्यूब MXRIDER 10 पीस, अपोलो 13 पीस, आटो बोस 29 पीस , टियूब MRF 13 पीस, ट्यूब BTF 2 पीस, टियूब मैक्स राइड 2 पीस, टियूब BRAZA 2 पीस,मोबील TATA गोल्ड टियूब, मोबील हिरो कम्पनी 900g के 19 पीस, मोबील प्लैटिनम 900 g में कुल 38 पीस, मोबील कस्ट्रौल 900 g मय 24 पीस, सांकर तीन गत्ता शील्ड, चैन स्पाकेड डायमंड कंपनी, 10 पीस पैक्ड, हौकिल लॉक स्पार्क मिण्डा कंपनी दो पैकड, मोबील कौस्ट्रॉल CRB 5 ली0 में 2 पीस, मोबील सर्वीसुपर 5 ली0 में 3 पीस, मोबील सयबसील कम्पनी 5 ली0 में 1पीस, मोबील प्लेटिनम 5 ली0 में 2 पीस, मोबील घोडा सुपर स्टार 5 ली0 मे 1 पीस, मोबील प्लेटिनम 3.5 KG 1 डिब्बा, मोबील कौस्ट्राल CRB 3 ली0 मे 4 डिब्बा । (मु0अ0सं0 403/23 धारा 457/380 भादवि थाना बीकापुर जनपद अयोध्या से संबन्धित)
• 1 अदद बैटरी । (मु0अ0सं0 291/23 धारा 380 भादवि थाना कैण्ट जनपद अयोध्या से संबन्धित)
• छोटी बैटरी EXA2LIAOS14652L14, बड़ी बैटरी EX-A-1D2C3045311D22, स्टेपलाइजर बड़ा सफेद काला 4TL कम्पनी, TLHT10215190043, स्टेपलाइजर सफेद 4TLHP06225190711, स्टेपलाइजर-07230260623081, बैट्री लिवगार्ड GA20JE4ED25877C9,25799C9,25870C9, 25873C9,5270ICM, लिवगार्ड इनवर्टर –D25ZBAD4F03590BI,D25ZBAG4E10453BMO, D25ZBG4E10432BMO, 21BMACGF26108BVO, 4TL इन्वर्रटर TQAQO8NCVO1KB002976, इनवर्टर सूजीथामा सोलर TJSX 12 NK401KA000129, 4TC ,सोलर–X5AX06AG4006A009186 , लीवगार्ड LG2300 बैटरी E23GCAC4A144128PO, पुराना इन्वर्टर सफेद । (मु0अ0सं0 267/23 धारा 380 भादवि थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर से संबन्धित)
• एक गत्ता पारले जी का पैकेट, 2. 5 ली0 के दो डिब्बा तेल बैल कोल्हू कुल 10ली0 । (मु0अ0सं0 259/23 धारा 380 भादवि थाना मोतीगरपुर जनपद सुल्तानपुर से संबन्धित)
• 01 अदद पिकप UP44E7213 । (मु0अ0सं0 245/23 धारा 379 भादवि थाना लम्भुआ जनपद सुल्तानपुर से संबन्धित)
• नूरीस चना बेसन 1 गत्ते में 200 g का 25 पीस व 500 g का एक गत्ता में 20 पीस पैकेट । (मु0अ0सं0 285/ 23 धारा 379 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी से संबन्धित)
• 1 C55 रियलमी IEMI, 861589065740912, 861589065740904, C30 रियलमी 864652061625660, 864652061625599, C-53 रियलमी 8635111067832313, 8635111067832305, रेडमी A 862004060443446,852004060443453, वीवो T2X59 863968068149917 , 863968068149909, इनफीनिक्स हाट 30 I, 358651713674909,358651713674917, इनफीनिक्स हाट स्मार्ट 7, 358116120805025, 358116120805033, किपैड जीओ भारत v-2,353140400909732, v-2, 35314041111469, V-2 353140403262071, v2 353140401130759, Lava aone जीस 352653899080451,322653899080459,.LAVA A3 359206574440640, 359206574440657, LAVA KKT 911483704034707, 911483704034715, बाबीन k200 91116057571180229,911605751180237, इन्टेक्स लाइन g10, 911517206192388, 911517206192396, के छोड़ा k103 8609901038318953, 8609901038319009, कार्बन IEME स्पष्ट नही है , कार्बन K40 911414809609481,911414809609499, एकसेस X 493-9115 6180056044 ,911561850056051, कार्बन जम्बो K9 953070378302678, 953070478302686, वीवो T2X 5G 885230062549851,885230062545883 उक्त बरामद मोबाइलों । (मु0अ0सं0 297/23 धारा 41,411,413 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी से संबन्धित)
• चोरी के कुल 5400 रुपये ।
गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना जगदीशपुर पर मु0अ0सं0 297/23 धारा 41/411/413 भादवि पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।