✍️रिपोर्ट नरेश सैनी

🛑मथुरा गोवर्धन – शीत ऋतु प्रारंभ होते ही चोर भी अब सक्रिय होने लगे हैं आपको बता दें कि जनपद मथुरा के थाना गोवर्धन अंतर्गत गांव अडिंग में अडिंग बाईपास के निकट एक देवी मां के मंदिर में रात को चोरों ने हाथ साफ कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार अडिंग बाईपास के निकट एक देवी का मंदिर बना हुआ है जिसमें देवी मंदिर के पुजारी लीला ठाकुर ने बताया कि रात को अज्ञात चोरों ने देवी मां पर चढ़े हुए लगभग आधी किलो चांदी के छत्र व वहां लटकी हुई पीतल की 50 घंटियों पर हाथ साफ कर दिया है पुजारी लीला ठाकुर सुबह लगभग 4:00 बजे देवी मां के मंदिर में आरती के लिए गया तो वहां उसे देवी मां के छात्र और घंटी नही दिखी उसके बाद पुजारी लीला ठाकुर ने आसपास में रहने वाले लोगों को घटना की जानकारी दी वहीं पुलिस को भी सूचना दी स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची पर आपको बता दें पुजारी लीला ठाकुर के अनुसार इसी मंदिर में पूर्व में भी कई बार चोरियों की घटनाओं को चोर अंजाम दे चुके हैं परंतु अभी तक किसी भी चोरी की घटना का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है देखना यह होगा कि अब इस घटना का पुलिस खुलासा कर पाती है अथवा नहीं फिलहाल पुलिस घटना की जांच में लगी हुई है।