✍️ मथुरा रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔴मथुरा गोवर्धन– मथुरा के तेजतर्रार व अबैध कामो पर अंकुश लगाए जाने वालो की पहचान रखने वाले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के सख्त निर्देशों के बाद भी थाना गोवर्धन की पुलिस चौकी अडींग में अवैध सट्टे का कारोबार जमकर फल फूल रहा है गांव अड़ींग में जगदीश सटोरिया नाम से विख्यात सट्टे की खाई वाडी करने वाला सट्टा किंग जगदीश सटोरिया को मानो की अपने सट्टे के अबैध कार्य को करने में किसी का भय ही ना हो आपको बता दें कि पूर्व में भी जगदीश सटोरिया के खिलाफ सट्टे की खाई बड़ी करने के मामले में पूर्व में रहे चौकी प्रभारी राकेश गिरी द्वारा कार्यवाही की जा चुकी थी उसके पश्चात भी सट्टा किंग जगदीश सटोरिया सट्टे की खाई बड़ी करने से बाज नहीं आ रहा है सट्टा किंग जगदीश सटोरिया की जा रही सट्टे की खाई बाड़ी के संबंध में हमारी टीम ने जब चौकी प्रभारी अमित कुमार को बताया तो चौकी प्रभारी अमित कुमार मौके पर जगदीश सटोरिया के घर गए तब तक जगदीश सटोरिया के सूत्रों द्वारा जगदीश सटोरिया को पुलिस आने की सूचना दे दी गई थी और वह अपनी खिड़की बंद कर सट्टे की खाई वाडी को बंद कर चुका था जब जगदीश सटोरिया द्वारा किए जा रहे अबैध सट्टे के कारोबार की सूचना पुलिस चौकी अडींग पर देने की जानकारी हुई तो उसने हमारी टीम को चौथ वसूली व किसी गंभीर मुकदमे में फंसाने की धमकी दी वही हमारी टीम को एक मीडिया कर्मी द्वारा बताया गया कि जगदीश सटोरिया अपने घर के बाहर लाठी लेकर बैठा हुआ है और कह रहा है कि जो भी मीडिया कर्मी आएगा और मेरी खबर लगाएगा उसको किसी गंभीर मुकदमे में फंसा दूंगा और मारपीट भी करूंगा आखिर यह अवैध कारनामे करने वाले लोगों के इतने हौसले बुलंद कैसे हो जाते हैं क्या इन लोगों का कहीं ना कहीं पुलिस में ही कोई मुखबिर तो नहीं ? अर्थात कहीं पुलिस का संरक्षण प्राप्त हो तो नहीं? जहां एक तरफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव अवैध कामों पर अंकुश लगाने के लिए योगीराज भगवान श्रीकृष्ण की नगरी का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के चार्ज को संभालते ही सख्त निर्देश देते हैं की जनपद में कहीं भी किसी भी अवैध कार्य को नहीं चलने दिया जाएगा और अगर ऐसा कोई कार्य चलता हुआ पाता है तो उसके खिलाफ तत्काल नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि एक सार्वजनिक मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया जाएगा जिस पर किसी भी अवैध कार्य को किसी व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है तो उसकी तुरंत सूचना दी जा सके परंतु उसके पश्चात भी अवैध कार्य करने वालों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि मानो उनके लिए कहीं ना कहीं आशीर्वाद प्राप्त है।