✍️ संसार पाठक

🟥मिर्ज़ापुर /अदलहाट – एक काफी बुर्जुग दादी उम्र लगभग-80 वर्ष दिनाक 20.01.2023 को रात्रि लगभग 09.00 बजे भटकते हुए थाना अदलहाट के चौकी नारायणपुर अंतर्गत ग्राम परसोधा बाजार के पास मिली थी, जो आपने बेटे का नाम राम भरोसे मौर्य व विजय प्रकाश मौर्य बता रही है, पता नही बता पा रही थी, दादी को नरायनपुर पुलिस चौकी पर लाकर आस पास के गांव मुहल्लो मे काफी तलाश किया गया लेकिन पता नही चल पाया, काफी प्रयास के बाद आज दिनांक 21.01.2023 को थाना अदलहाट चौकी नरायनपुर पुलिस द्वारा दादी धनपती देवी उम्र लगभग 80 वर्ष

 

 

 

पत्नी स्व0 सभापित कुशवाहा निवासी सद्दूपुर मुहाना थाना चुनार मीरजापुर को उनके पुत्र विजय प्रकाश मौर्या को सुपुर्द किया गया दादी के पुत्र द्वारा बताया गया की दादी घर से कल रात को निकली थी और भटकते हुए परसोधा बाजार चली गयी थी, ज्यादा उम्र होने के कारण उनका दिमागी संतुलन ठीक नही है,दादी के परिवार वालो द्वारा स्थानीय पुलिस का धन्यावद किया गया।