संत कबीर नगर /आज दिनांक 01/11/2021 को मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने जिला अध्यक्ष इरशाद आलम (अच्छू) के नेतृत्व में त्रिपुरा प्रदेश में मुसलमानों पर हो रहे मजालिम (अत्याचार) के खिलाफ जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया।

ज्ञात हो लगभग दो हफ्तों से कट्टर हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद द्वारा त्रिपुरा प्रदेश में मुसलमानों की इबादतगाहों एवं घरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, एवं तोड़-फोड़ करके आगजनी की जा रही है।
लगभग 16 मस्जिदों सहित सैकड़ों घरों को तोड़फोड़ करके आग के हवाले कर दिया गया एवं बड़ी संख्या में जान व माल का नुकसान पहुंचाया गया, अनगिनत लोग अपना घर बार छोड़कर विस्थापित हो जाने को विवश कर दिए गए ।

इन्हीं सब मामले को लेकर आल इन्डिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी संत कबीर नगर के माध्यम से देते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय से मांग किया है कि राष्ट्रपति महोदय इस मामले में हस्तक्षेप करके उक्त अराजकता को तत्काल रुकवाएं और त्रिपुरा में कानून व्यवस्था धराशायी होने के कारण प्रदेश सरकार को तत्काल बर्खास्त कर दें ।
और सक्षम अधिकारियों को निर्देश दें कि दंगाइयों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके, गिरफ़्तार करके जेल भेजा जाए।

उक्त बातें प्रेस नोट के माध्यम से आल इन्डिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिला अध्यक्ष इरशाद आलम (अच्छू) ने कहा।

इस विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने पहुंचने वालों में मुख्य रूप से जिला महासचिव अब्दुल सलाम खान (सलाम),
जिला महासचिव उस्मान अली, जिला महासचिव मजहर अली, बखिरा नगर अध्यक्ष सैयद अली अंसारी, कमरुल हसन, इंजीनियर फैजान अली, बाबूलाल गौतम सीनियर लीडर अब्दुल हादी, दिलीप कुमार, महताब आलम, जुनैद अहमद, साबिर अली, हैदर अली निजामी, हाफिज जहीर निजामी, हैदर अली, नियाज अहमद, शमशुल हक, अब्दुल हफीज, अमित कुमार, मोहम्मद करीम खान, मोहम्मद तहसीन समेत दर्जनों लोगों ने इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया ।