*साईकिल सवार को रौंदकर भाग रहा था कंटेनर,*मौके पर पुलिस कप्तान और सीओ समेत पहुची पांच थानों की पुलिस*

*घटना के बाद क्षेत्र में मचा कोहराम,दोपहर तक बाधित आवागमन*

✍️विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🟥रुद्रपुर देवरिया
शुक्रवार को मदनपुर थाना क्षेत्र के बराव चौराहे के निकट गिट्टी लादकर तेजगति से आ रही एक अनियंत्रित कंटेनर ने साइकिल सवार समेत सड़क के किनारे आग ताप रहे दो अन्य लोगों को भी कुचल दिया और तीनो की दर्दनाक मौत हो गई है। कंटेनर तीनो को रौंदते हुए एक मकान में जोरदार टक्कर मार दी हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि साइकिल सवार

 

 

 

ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
कंटेनर ड्राइवर भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा क्षेत्राधिकारी पंचम लाल, और एसडीएम बरहज गजेंद्र सिंह समेत पांच थानों की पुलिस बल भी मौके पर बचाव कार्य में जुट गयी।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे कपरवार की ओर से रुद्रपुर की तरफ आ रही बोल्डर गिट्टी लदी कंटेनर तेजगति से बराव चौराहे के निकट साईकिल से आ रहे बहसुआ निवासी पारस पांडेय उम्र 50 वर्ष को रौंद दिया, उसके बाद अनियंत्रित ट्रेलर सड़क की दूसरी ओर अलाव ताप रहे समोगर गांव निवासी सुनील उम्र 45 वर्ष, तथा बहसुआ निवासी गौरीशंकर उम्र 65 वर्षो को भी रौंदते हुए अशोक मद्धेशिया के मकान में जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद तेज आवाज से आसपास के लोग भाग खड़े हुए। हादसे की जानकारी के बाद घटना स्थल पहुंची

 

 

 

मदनपुर पुलिस के साथ पुलिस कप्तान संकल्प शर्मा,सीओ पंचम लाल समेत कई थानों की पुलिस ने ने कंटेनर से दो मृतकों को किसी तरह बाहर निकाला जबकि 1 को जिला चिकित्सालय भेजा जहां उसकी भी मौत हो गई। दोपहर बाद क्रेन व जेसीबी के सहयोग से कंटेनर को मकान से अलग कराया गया मकान का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। हादसे के बाद दोपहर तक ब रुद्रपुर कापरवार मार्ग बाधित रहा दूसरे रास्तो से लोगो ने यात्रा की।