✍️जीपी दुबे
संवाददाता
97210 711 75

🟥बस्ती 25 अगस्त गौर थाना क्षेत्र मैं नमाज अदा करने जा रहे एक बुजुर्ग कि तेंदुए के हमले में मौत हो गई |

मृतक के शरीर पर तेंदुए के नाखूनों के चिन्ह पाए गए |
रास्ते में मृत पड़े मेहनिया दत्त निवासी मुनव्वर को देख कर लोगों ने किसकी सूचना पुलिस को दी |
घटना की सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष गौर राजकुमार पांडे ने शव को कब्जे में लेते हुए घटना के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की |
थानाध्यक्ष गौर ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दिया |
ग्रामीणों के अनुसार कुछ लोगों ने तीन दिन पहले तेंदुआ को देखा था |
इस घटना से क्षेत्र के लोगों के अंदर भय व्याप्त हो गया है |