🔴रायबरेली। ऊंचाहार विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अमरपाल मौर्य ने घोषणा किया कि क्षेत्र के गंगा घाटों को गंगा के अन्य तीर्थ स्थलों की तरह विकसित किया जाएगा। गंगा किनारे के सभी सातों घाटों पर नियमित आरती  सम्पन्न होगी। अमरपाल मौर्य, अरखा में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

विधानसभा के कंदरावां, सराय सहजन, अरखा, कोटरा बहादुरगंज, आइमा जहानियां, हमीरमऊ, गौरा और रोहनिया सहित दर्जनों गांवों में अमरपाल मौर्य ने जनसंपर्क किया।

जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं में अमरपाल मौर्य ने कहा कि भाजपा की नयी सरकार में क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए विशेष योजनाएं चलाई जाएंगी। विकास की योजनाओं से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से गंगा किनारे के अन्य तीर्थ क्षेत्रों को विकसित करने का काम किया गया है उसी तरह ऊंचाहार के गंगा घाटों को भी भव्य तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा। जनसंपर्क में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, किसान, व्यापारी और युवा शामिल हुए।