🟥रुद्रपुर देवरिया
रविवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के झिरुआ पुलिस चौकी क्षेत्र में तीन लाख रुपये की लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया मौके पर पहुची पुलिस ने जव वादी से पूछताछ की और आरोपी को पकड़कर थाने लाई तो लूट की सूचना झूठी निकली वादी और आरोपी के बीच विवाद मालूम हुआ जिसपर कोतवाली पुलिस ने झूठी खबर देने वाले का शांति भंग में चालान कर दिया।
मिली जानकारी अनुसार झिरुआ पुलिस चौकी अन्तर्ग ग्राम सभा नकटा पार लाला टोला निवासी सत्यप्रकाश यादव ने 112 नम्बर पर तीन लाख रुपये की लूट की सूचना दिया जिसके बाद
पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया सूचना के बाद
मौके पर पहुची पुलिस ने जब सूचना देने वाले सत्यप्रकाश और आरोपी उमेश चौहान को थाने लाई और कड़ाई से पूछताछ किया तो लूट की सूचना मनगढ़त निकली इस घटना के बारे में कोतवाली के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि लूट की सूचना देने वाले सत्य प्रकाश यादव और उमेश चौहान के बीच 1 सप्ताह पूर्व बच्चों में विवाद था और इसी विवाद में सत्य प्रकाश यादव ने गांव के ही फ़लहवा टोला निवासी उमेश चौहान को फंसाने की नीयत से झूठी कहानी रचते हुए लूट का आरोप लगाया जो पूछताछ में झूठा निकला झूठी खबर देने वाले सत्यप्रकाश यादव का शांति भंग में चालान कर दिया गया हैं।